#kailashsoni#Kareli_ki_Shaan #AdarniyaKailashSoniji #charevaiti_charevaiti
#Kareli_ki_Shaan
#AdarniyaKailashSoniji
#charevaiti_charevaiti
#AdarniyaKailashSoniji
#charevaiti_charevaiti
ठाकुर निरंजन सिंहः के बाद कैलाश सोनी नरसिंहपुर की आवाज़ राज्यसभा में बुलंद करेंगे। नेपथ्य की राजनीति कर रहे संघ कार्यकर्ता को आखिरकार पार्टी ने चुना निश्चित ही नरसिंहपुर समेत क्षेत्र के लिए खुशी का मौका। #RajyaSabhaElection
बीजेपी ने राज्यसभा के 18 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसमें कई दिग्गज नेता शामिल हैं. पार्टी द्वारा जारी की सूची में छत्तीसगढ़ से सरोज पांडेय, उत्तराखंड से अपने प्रवक्ता अनिल बलूनी, राजस्थान से किरोड़ीलाल मीणा और मदन लाल सैनी, महाराष्ट्र से वी. मुरलीधरन, हरियाणा से डीपी वत्स, मध्य प्रदेश से अजय प्रताप सिंह और कैलाश सोनी, यूपी से अशोक वाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकल दीप राजभर, कांता कर्दम, अनिल जैन हरनाथ सिंह यादव और जीवीएल नरसिम्हा राव, कर्नाटक से राजीव चंद्रशेखर और झारखंड से समीर उरांव को उम्मीदवार बनाया गया है.
Shubhkamnayein
ReplyDelete